भीलवाड़ा : टेंपो में भरकर ले जाया जा रहा था 560 किलोग्राम गांजा, पकड़े गए 4 सप्लायर

जिले के पुर थाना क्षेत्र में देर रात सीआईडी सीबी व पुर थाना पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया जिसमें चार तस्करों से 560 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वर्तमान में इसकी बाजार में कीमत करीब 56 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा टेंपो में भरकर भीलवाड़ा से शाहपुरा पहुंचाया जा रहा था। सप्लायर द्वारा इस गांजे को एक कार द्वारा एस्कॉर्ट किया जा रहा था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इन सप्लायर द्वारा भीलवाड़ा, अजमेर, नागौर, जयपुर, उदयपुर व राजसमंद में गांजे की सप्लाई की जाती है। यह गांजा यह लो आंध्र प्रदेश से मंगवाते हैं।

पूर्व थाना प्रभारी गजराज सिंह ने बताया की सोमवार देर रात को मुखबिरी द्वारा भारी मात्रा में गांजा में जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआईडी सीबी वह पुर थाना पुलिस द्वारा हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इस नाकाबंदी में पुलिस ने एक टेंपो को रुकवा कर उसकी जांच की तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इसके बाद इस टेम्पों को एस्कॉर्ट कर रहे कार में सवार सप्लायर को भी पकड़ लिया।

पुलिस ने गांजा सप्लायर उदयपुर निवासी आशु तलरेजा, नारायण मीणा, शंकर मीणा व दयाराम वैष्णव को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पहली पूछताछ में सामने आया है। इन सप्लायर्स द्वारा यह गांजा आंध्रप्रदेश से लाया गया था। इसे सोमवार रात को भीलवाड़ा से शाहपुरा में कर्मा बंजारा को सप्लाई किया जाना था।