सीकर : 4 नए पॉजिटिव मिले जबकि 48 मरीज हुए रिकवर, रिकॉर्ड 28,458 युवाओं का वैक्सीनेशन

कोरोना की वजह से पनपी स्थिति अब संभलती नजर आ रही हैं जहाँ गुरुवार के दिन सिर्फ चार संक्रमित मिले हैं जो कि ढाई महीने बाद इतने कम मरीज मिले हैं। गुरुवार को सीकर शहर में 2, लक्ष्मणगढ़ में 1 व नीमकाथाना में 1 पॉजिटिव मिला। इससे पहले 31 मार्च को 3 पॉजिटिव मिले थे। इसी के साथ गुरुवार को 48 मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद सिर्फ 169 एक्टिव केस बचे हैं। जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हजार 823 हो गई है। इनमें से 30 हजार 320 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जिलेभर में 852 सैम्पल लिए।

18+ के टीकाकरण के मामले में सीकर शेखावाटी में टॉप पर बना हुआ है। प्रदेश में सीकर 14वें नंबर पर है। गुरुवार को भी जिले में रिकाॅर्ड 28,458 युवाओं को टीके लगे। युवाओं के टीकाकरण मामले में चूरू सबसे निचले पायदान पर है। झुंझुनूं जिले का 27वां नंबर है। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 12 लाख 22 हजार 383 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। 12.65 फीसदी युवाओं को टीका लगाया जा चुका है।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।