अजमेर : चार नए कोरोना संक्रमितो के साथ गई एक वृद्ध की जान, विभाग के अनुसार आंकड़ा शून्य

अजमेर जिले में गुरुवार काे चार काेराेना संक्रमित पाए गए हैं। एक वृद्ध की माैत भी हाे गई है, लेकिन चिकित्सा विभाग ने जयपुर मुख्यालय जाे रिपाेर्ट भेजी उसमें न ताे काेई संक्रमित बताया है और न ही किसी की माैत हाेना बताया गया। किशनगढ़ व ब्यावर में 2-2 काेविड संक्रमित मरीज मिले हैं। दरअसल चिकित्सा विभाग सुबह 11 बजे तक के आंकड़े सूची बनाकर ऑनलाइन पाेर्टल पर अपलाेड कर देता है। 12 बजे बाद मिलने वाले संक्रमिताें काे दूसरे दिन जाेड़ा जाता है। शुक्रवार काे जिले में इन चार संक्रमिताें काे भी जाेड़ा जाएगा। वहीं केकड़ी में एक वृद्ध की माैत हुई है। जिले में अब तक 43,548 संक्रमित मिल चुके हैं। मृतकाें की संख्या 1,472 हाे गई है।

राजस्थान में 99 फीसदी के नजदीक पहुंची रिकवरी रेट, एक्टिव केस 5 हजार से भी कम

कोरोना का संक्रमण अपनी रफ्तार कम करता जा रहा हैं और हर दिन सक्रिय मामले घटते जा रहे हैं। बीते दिन गुरुवार की बात करें तो 205 नये केस मिले है, जबकि 10 जनों की मौत हुई है। सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश के कोरोना के एक्टिव केस अब पांच हजार से कम होकर 4262 पर पहुंच गई। कोरोना के एक्टिव केसों की कमी के चलते जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश अस्पतालों में अब मरीजों की संख्या भी कम हो गई। वहीं प्रदेश की रिकवरी रेट भी अब 99 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। राजस्थान की स्थिति देखे तो वर्तमान में पूरे राज्य में जब से कोरोनाकाल शुरू हुआ है तब से अब तक कुल 9 लाख 50 हजार 618 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9 लाख 37 हजार 481 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है। कोराेनो से अब तक राज्य में कुल 8875 लोगों की जान जा चुकी है।