जयपुर : 300 कॉलेजों को जोड़ते हुए तैयार किया गया ई-कंटेंट बैंक, मौजूद 4 लाख विडियो और पीडीएफ

प्रदेश के 300 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों को जोड़ते हुए राजीव गांधी ई-कंटेंट बैंक तैयार किया है। इस बैंक से कॉलेजों के 4 हजार से ज्यादा शिक्षकों द्वारा तैयार वीडियो, लेक्चर, ई- कंटेंट स्टूडेंट्स पढ़ सकेंगे। इन बैंक से कोरोना काल में तैयार ई कंटेंट और वीडियो भविष्य में काम में लिए जा सकेंगे। ई कंटेंट बैंक कॉलेज आयुक्तालय की साइट पर दिया गया है। क्लिक करने पर 300 से ज्यादा कॉलेजों के नाम के आगे डिस्ट्रिक्ट, नोडल नाम, और गूगल ड्राइव का लिंक दिया हुआ है। लिंक से स्टूडेंट पढ़ाई कर सकते हैं। विषय, कक्षा और लेक्चर वाइज कंटेंट उपलब्ध हैं।

कॉलेज आयुक्तालय के जॉइंट डायरेक्टर (एकेडमिक) सौमित्र नाथ झा का कहना है कि ई-कंटेंट बैंक में सवा 2 लाख वीडियो, 2 लाख से ज्यादा पीडीएफ फाइल मौजूद हैं। कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने सभी शिक्षकों के लेक्चर वीडियो, ई कंटेंट इन बैंक में अपलोड कर 30 जनवरी तक कॉलेजों से रिपोर्ट मांगी थी। ई कंटेंट बैंक के लिए कॉलेज स्तर पर कमेटी है, जो संकाय सदस्यों द्वारा समय- समय पर बनाये जा रहे ई लेक्चर्स की गुणवत्ता की जांच करके बैंक में इनका संग्रहण, रखरखाव और स्टूडेंट्स तक पहुंच को सुनिश्चित कर रही है।

ई कंटेंट बैंक के अलावा कॉलेज आयुक्तालय ने ज्ञान सुधा चैनल भी शुरु किया है। जिससे जुड़कर स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। फिलहाल इस पर विशेषज्ञों के सब्जेक्ट वाइज करीब 125 वीडियो अपलोड किए गए हैं।