छत्तीसगढ़ : 43887 सैंपल की जांच में मिले 3783 कोरोना मरीज, 10 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर

कोरोना का दौर थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आंकड़ों में कमी नजर आ रही हैं। बीते दिन कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे आते हुए 8.62 प्रतिशत हो गई। शनिवार को 43887 सैंपल की जांच में 3783 मरीज मिले। पिछले 24 घंटे के दौरान मौतों की संख्या में कमी नहीं आई। जहां 15 मौत हुई। रायपुर में फिर प्रदेश में सबसे ज्यादा 623 मरीज मिले। यहां 3 मौतें हुई। सबसे ज्यादा मौत दुर्ग में हुई। यहां 5 लोगों की कोरोना से जान गई।

प्रशासन ने एक आदेश जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ के सरकारी ऑफिस में अब 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। अब तक सिर्फ एक तिहाई कर्मचारी ही ऑफिस से काम कर रहे थे। सरकार ने मंत्रालय में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई थी, जो जारी रहेगी। इधर, छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर हर दिन गंभीर मरीजों की जान ले रही है। पिछले डेढ़ सप्ताह से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। मौतों की यह ऊंची दर तब है जब संक्रमण की दर लगातार घट रही है। जांच कराने वालों और पॉजिटिव आने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज हो रही है।