हरियाणा में तेजी से फैल रहा डेंगू का प्रकोप, 5377 पहुंच गई कुल मरीजों की संख्या

हरियाणा में कोरोना के कहर में कमी देखने को मिली हैं लेकिन वहीँ अब डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा हैं। प्रदेश में हर दिन औसतन 378 नए मरीज मिल रहे हैं जिसके चलते मरीजों की संख्या 5377 पर पहुंच गई है। बात करें बीते तीन दिनों के आंकड़ों की तो 1136 मरीज मिल चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं कि यह साल 2015 का रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं। 2015 में सबसे अधिक 9921 मरीज डेंगू के मिले थे। प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है और नई फॉगिंग मशीनें खरीदने की तैयारी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग में अभी तक 25 और नई फॉगिंग मशीनें खरीदने की प्रक्रिया ही चल रही है।

सबसे अधिक प्रभावित जिलों में फतेहाबाद, पंचकूला, सोनीपत, सिरसा और नूंह हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन में सबसे अधिक नए मरीज फतेहाबाद में 153, कैथल में 123, हिसार में 107, पंचकूला में 82, सिरसा में 67, सोनीपत में 93, मेवात में 71 बढ़े हैं। वर्ष 2016 में 2994 और 2017 में 4550 केस मिले थे। जिस तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, उससे आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं यह 2015 में मिले 9921 का रिकॉर्ड न तोड़ दे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. उषा गुप्ता का कहना है कि लगातार फॉगिंग जारी है। जल्द ही नई मशीनें भी मिल जाएंगी।