बांसवाड़ा : पुलिस ने किया अवैध देसी शराब के अड्‌डे का भंडाफोड़, मामले में एक युवक गिरफ्तार

पुलिस लगातार अवैध कामों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं जिसमें आसपुर पुलिस ने गोलफला हिलोड़ा में कारवाई करते हुए अवैध देसी शराब के अड्‌डे का भंडाफोड़ किया और मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दो मकानों के पीछे बनाई जा रही अवैध देसी शराब के खिलाफ कारवाई की जिसमें पुलिस ने मौके से 75 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की। वहीं उसके कब्जे से बरामद 350 लीटर महुवा वॉश नष्ट की। मामले में युवक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।

आसपुर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर जारी अभियान के बीच मुखबिर से अवैध शराब के कारोबार की सूचना मिल रही थी। इस पर थाना पुलिस ने टीम बनाकर गोलफला निवासी मंशी पुत्र भगाना बंजारा और बाबू बंजारा के घर के पीछे दबिश दी। इस बीच आरोपी बाबू पुलिस को देखकर मौके से भाग छूटा। वहीं मंशी को पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त मंशी के कब्जे से जरीकेन मे 40 लीटर देशी हथकड़ी महुआ शराब बरामद की। वहीं बाबू के यहां पर पुलिस को 35 लीटर अवैध देसी शराब मिली। महुआ वॉश का उपयोग देसी शराब बनाने में होता है। पुलिस ने गिरफ्तार मंशी को अदालत में पेश किया।