सवाई माधोपुर : लगातार गिर रहे कोरोना ग्राफ ने दी राहत, 35 नए पॉजिटिव जबकि 78 हुए रिकवर

बीते कई दिनों से लगातार कारोना के आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। लगातार गिर रहे कोरोना ग्राफ ने आमजन को राहत दी हैं। गुरुवार को 497 सैम्पलों की जॉंच में मात्र 35 पॉजिटिव मिले जो जांच किए गए कुल सैम्पल का 7.04 प्रतिशत ही है। वहीं इसके दो गुना से अधिक 78 रिकवर हो गये। जिले में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या घटकर 343 रह गयी। स्थिति में सुधार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला, उप जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना उपचार के लिए नियत बेडों में दो तिहाई से अधिक कोरोना बेड खाली रहने लगे है। जिला अस्पताल में कोरोना उपचार के लिये उपलब्ध 130 बेड में से पर 48 पर ही मरीज भर्ती थे। इनमें से 21 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर, 14 ऑक्सीजन सिलेंडर पर तथा 13 बिना ऑक्सीजन बेड पर रहे । जिला अस्पताल में 98 बेड नये मरीजों के लिए उपलब्ध है।

हैल्थ डिपार्टमेंट की 700 से अधिक टीमों ने जिलेभर में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की, इनमें से खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले लोगों को दवा किट दी गई तथा इनकी सूची नजदीकी पीएचसी व सीएचसी को दी ताकि इनके स्वास्थ्य का निरन्तर फीडबैक लिया जा सके। जिले में मिले संक्रमितो को ब्लॉकवाइज देखे तो सवाईमाधोपुर में 16, बौंली में 1, गंगापुर में 07, खंडार में 06 एवं बामनवास में 5 पॉजिटिव मिले। एक्टिव केस 343 में से सवाई माधोपुर ब्लॉक में 136, खंडार ब्लॉक में 35, बौंली में 62, गंगापुर में 64 एवं बामनवास ब्लॉक में 46 एक्टिव कोरोना संक्रमित है।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।