टोंक : अप्रैल के प्रथम सप्ताह के बाद कल आए सबसे कम मामले, 33 नए संक्रमित और 123 हुए रिकवर

बुधवार को 33 पॉजिटिव केस सामने आए तथा रिकवर 123 मरीज हुए जो जिले के लिए काफी सुखद संकेत है। जिले में अप्रैल के प्रथम सप्ताह के बाद से अब तक के सबसे कम कोरोना के केस हैं। प्रतिदिन सौ से अधिक केस सामने आ रहे थे। लेकिन मई माह के दूसरे पखवाडे में राहत मिली तथा वर्तमान में अब 50 से कम केस सामने आने लगे हैं। जिले में मई के प्रथम पखवाड़े में जहां एक्टिव केस की संख्या 18 सौ से अधिक हो गई थी। लेकिन अब स्थितियां ये हैं कि एक्टिव केस 520 हो गए हैं। जिसमें होम आइसोलेशन में 318 मरीज उपचार ले रहे हैं। बुधवार को होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे 118 मरीज रिकवर हुए।

राहत की बात ये हैं कि इस माह 26 दिनों में 2950 केस सामने आए, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 4219 हो गई। अब कंटेनमेंट जोन में कमी आने की स्थितियां भी बनने लगी है। जिले में गत अप्रैल से अब तक 9431 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से अब तक 8833 केस रिकवर हो चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक 78 मौतें हुए हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 3728 केस सामने आए थे। लेकिन इस वर्ष अब तक 5703 केस सामने आ चुके हैं।

बुधवार को मिले आंकड़ो में सबसे अधिक केस मालपुरा में 13 सामने आए हैं। जबकि टोडारायसंह व उनियारा में एक-एक, टोंक शहर में 9, टोंक ग्रामीण में 4, देवली में 2, निवाई में 3 केस सामने आए हैं। अभी कंटेनमेंट जोन 72 हैं। जहां पांच से ज्यादा मरीज सामने आते हैं, उस एरिया को कंटेनमेंट जोन 14 दिन के लिए बना दिया जाता है। लेकिन अब रिकवर होने की संख्या प्रतिदिन सौ से अधिक होने के कारण कंटेनमेंट जोन में भी एक दो दिन में कमी आने के आसार है।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।