छत्तीसगढ़ : संक्रमण दर में कमी के बावजूद बढ़े मौत के आंकड़े, 3241 नए संक्रमित जबकि 16 लोगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बेहद हैरान कर रहे हैं जहां संक्रमण दर में कमी के बावजूद मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 3241 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई। रायपुर से 493, बिलासपुर से 141 संक्रमित मिले हैं। आज कुल 47509 लोगों के टेस्ट किए गए। प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 21162 तक पहुंच गई है।

सोमवार को प्रदेश भर में 36605 सैंपल लिए गए। इस दौरान 2693 लाेगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 30 जनवरी को 25669 सैंपल ही लिए जा सके थे। उससे पहले 29 जनवरी को 43887 और 28 जनवरी को 47540 सैंपल लिए जा सके थे। 26 जनवरी को केवल 20993 सैंपल लिए गए।

कोरोना जांच में जुटे लोगों का कहना है, शुरुआत में जांच कराने वालों की जैसी संख्या आ रही थी अब वैसा नहीं है। इक्का-दुक्का लोग ही कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे हैं। उनका जोर तुरंत रिपोर्ट जानने का है। ऐसे में उनकी एंटीजन और RTPCR दोनों जांच की जा रही है। एंटीजन किट से की गई जांच का नतीजा तुरंत बता दिया जा रहा है। वहीं RTPCR की रिपोर्ट कुछ दिन बाद आ रही है।