पाली : कोरोना को लेकर राहत की खबर, संक्रमितों के दोगुने से अधिक हुए ठीक, 8 लोगों की हुई मौत

कोरोना को लेकर पाली से राहत की खबर सामने आई हैं जहां संक्रमितों के दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को जिले में कोरोना के 321 नए मरीज मिले। इनमें से 721 मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना से 8 मरीजों की बांगड़ अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि जिले में 1546 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक कोरोना के 29357 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 24246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 2584492 लोगों की सैंपलिंग हो चुकी है, जबकि कोरोना से अब तक 325 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को 8 संक्रमितों की बांगड़ अस्पताल में मौत हुई। इनमें रामदेव रोड स्थित रजत नगर निवासी 52 साल की महिला, नाडोल निवासी 62 साल की वृद्धा, सुमेरपुर के कोसेलाव निवासी 61 साल की महिला, जोजावर निवासी 45 की महिला, बगड़ी निवासी 56 साल की महिला और मारवाड़ जंक्शन स्थित सिनला के भीलों का बास निवासी 19 साल की युवती ने दम ताेड़ दिया।

राजस्थान में कोरोना : दोगुने सैंपल जांचने के बावजूद वही रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 169 की मौत

राजस्थान में कोरोना से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं जहां आंकड़ों में अजीबो-गरीब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 16080 नए संक्रमित मिले, जबकि रिकॉर्ड 169 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार को संक्रमण की दर 40 फीसदी से ऊपर थी। तब पूरे राज्य में कुल 41,169 सैंपल की जांच की, जिसमें 16,487 पॉजिटिव निकले। वहीँ 13,198 लोग रिकवर हुए हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 83,851 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 16,080 पॉजिटिव निकले और पॉजिटिविटी दर 19.17 फीसदी दर्ज हुई। सोमवार की तुलना में मंगलवार को राज्य में संक्रमण दर में 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई। ऐसे में सवाल ये उठता है कि 40-45 हजार की संख्या में जांच होने पर भी इतने ही पॉजिटिव आ रहे है, जितने 80-90 हजार की संख्या में सैंपल जांचने के बाद। इसी तरह रिकवरी रेट में भी अचानक बढ़ने के बाद गिरावट देखने पर अचम्भा-सा लगता है।

Corona India : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों से अधिक रहा रिकवरी का आंकड़ा

देश में मंगलवार को भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही। पिछले 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 282 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, देशभर में 3 लाख 48 हजार 417 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी 3.55 लाख संक्रमित ठीक हुए थे और 3.29 लाख मरीज मिले थे। 62 दिन बाद ऐसा हुआ जब नए मरीजों से ज्यादा मरीजों ने महामारी को मात दी। इससे पहले 9 मार्च को 17,873 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी और 20,643 लोग ठीक हुए थे। इस बीच चिंता की बात है संक्रमण से होने वाली मौतें। पिछले 24 घंटे में 4198 मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 3,876 लोगों की मौत हुई थी।