उदयपुर : नए केसों में गिरावट के साथ घटा मौतों का आंकड़ा, 1 प्रतिशत से नीचे आ चुकी संक्रमित दर

कोरोना के आंकड़े अब सुखद होते जा रहे हैं जहां नए केसों में गिरावट के साथ मौतों का आंकड़ा भी घट रहा हैं। शनिवार को 3422 सैंपलों की जांच में से 0.93 प्रतिशत संक्रमण दर के हिसाब से सिर्फ 32 नए रोगी मिले। जबकि पिछले दो महीने से संक्रमण दर औसत 22 प्रतिशत के करीब चल रही थी। शनिवार को 45 दिन बाद सबसे कम 4 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा। इससे पहले मई माह के अंत तक रोज औसत 10 मौतें हो रही थी। शनिवार को 271 रोगी रिकवर हुए। जिसके बाद रिकवरी रेट भी 93 फीसदी से पार निकल चुकी है। अब उदयपुर में 1107 एक्टिव रोगी बचे हैं। इनमें से 703 रोगी होम आइसोलेशन में हैं। शेष रोगियों का विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों में उपचार चल रहा है।

एक तरफ 5 दिन से कोरोना के 18+ का वैक्सीनेशन नहीं हो रहा, दूसरी ओर उदयपुर में भर्ती 117 ब्लैक फंगस मरीजों को शनिवार को भी इंजेक्शन नहीं लग पाए। राज्य सरकार ने इंजेक्शन खत्म होने से उदयपुर के लिए गुरु-शुक्र-शनिवार को सप्लाई ही नहीं की। यहां एमबी अस्पताल में 95, जीबीएच अमेरिकन में 11, पेसिफिक में 5 और गीतांजलि हॉस्पिटल में 6 मरीज भर्ती हैं। प्रति रोगी राेज 6 इंजेक्शन के हिसाब से 702 इंजेक्शन की आवश्यकता है। एमबी प्रशासन का कहना है कि शनिवार रात इंजेक्शन जयपुर पहुंच गए हैं, जो रविवार को उदयपुर आ सकते हैं। इनके आते ही मरीजों को राहत मिलेगी।

राजस्थान में नियंत्रण की ओर बढ़ रहा कोरोना, हजार से कम मिले संक्रमित और हुई 32 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होते हुए नियंत्रण की ओर बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार को 66 दिन बाद कोरोना के 942 नए मरीज मिले हैं। 31 मार्च के बाद यह पहला ऐसा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम रही। इसके अलावा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम 32 मौतें हुई। सबसे बड़ी राहत यह है कि दूसरी लहर में पहली बार 16 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई। यही पॉजिटिव दर भी 1.74% रही। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 53,944 सैंपल लिए गए और 942 रोगी मिले। राज्य में शनिवार को कुल 3,364 मरीज रिकवर हुए और रिकवरी दर बढ़कर 96.80% हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी घटकर 21,550 हो गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव रोगियों की संख्या अब 500 से कम रह गई है।