आज भी अलवर जिला रहा कोरोना आंकड़े में सबसे आगे, जबकि 40 मरीज हुए रिवकर

जिले में कोरोना के मरीजों में गिरावट जरूर आई हैं लेकिन राज्य में अभी भी सबसे ज्यादा मरीज यहीं से सामने आ रहे हैं। अलवर जिले में बुधवार को कोराना के 31 नए पॉजिटिव आए। जबकि 40 मरीज रिवकर हुए हैं। अब भी जिले में 452 कोरोना के एक्टिव केस हैं। यह दूसरा दिन है जब अलवर शहर में एक भी पॉजिटिव नहीं आया। एक दिन पहले ही बानसूर में 39 पॉजिटिव आए थे। लेकिन, उसके अगले दिन केवल 2 ही पॉजिटिव आए हैं। जबकि अलवर शहर में पहली व दूसरी लहर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित आते रहे हैं। लेकिन, अब यह बदलाव होने लगा है। जिसको लेकर प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन, अलवर शहर में लगातार संक्रमित घटे हैं।

कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव अलवर शहर से आते रहे हैं। पिछले दो दिन से यहां एक भी पॉजिटिव नहीं आया है। दूसरी और अस्पतालों में अब कम मरीज भर्ती हैं। वेंटिलेटर पर केवल 4 संक्रमित हैं। जबकि आइसीयू में 6 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज भी कम हो चुके हैं। बुधवार को मिले संक्रमितो में बानसूर, लक्ष्मणगढ़ व मालाखेड़ा 2-2, बहरोड़ 3, किशनगढ़बास व मुण्डावर 1-1, कोटकासिम 6, राजगढ़ 9, रामगढ़ 5 मामले सामने आए हैं।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।