राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण कम हुआ लेकिन मौतें नहीं, 4679 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर को देखा जाए तो इसमें लगातार कमी आ रही हैं और हर दिन सक्रिय मामलों में भी कमी हो रही हैं। आज बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में 4.73 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ 3028 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ 4679 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या गिरते हुए 14870 पर पहुंच गई। लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। आज राजधानी में 27 मरीजों ने दम तोड़ा हैं।

कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही गिरावट के बाद भी दिल्ली में मृत्युदर कम नहीं हो रही है। पिछले एक महीने से हर दिन राजधानी में औसतन 30 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। यह चुनौती आगामी दिनों में भी देखने को मिल सकती है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में अभी भी 100 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर है। इन मरीजों को अलग अलग अस्पतालों में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 19 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कोरोना की संक्रमण दर 23.86 से कम होकर 4.73 फीसदी तक पहुंच गई है। इसके चलते दैनिक मरीजों की संख्या भी 13785 से कम होकर 2683 तक आ गई है लेकिन संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या अभी भी अधिक है। 19 जनवरी को एक दिन में 35 मरीजों की मौत हुई थी। जबकि बीते एक फरवरी को 27 मौतें दर्ज हुई। इससे ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को 38 मरीजों की मौत हुई। अगर जनवरी माह का आंकड़ा देखें तो 750 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।