बाड़मेर : दो दिन के बाद फिर बढ़ा संक्रमितों का आंकड़ा, 301 नए पॉजिटिव, 2 रोगियों की मौत

पिछले कुछ दिनों से नए कोरोना पॉजिटिव केस कम आने से और रिकवर ज्यादा होने के कारण एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घट कर अब 2019 रह गया है। लेकिन बीते दिन एक बार फिर संक्रमण बढ़ा और पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 301 पर पहुंच गई। बुधवार को नए पॉजिटिव केस 188 आए थे। जिले में गुरूवार को 301 नए कोरोना रोगी आए, जबकि 306 रोगी डिस्चार्ज हुए। गुरूवार को 2 रोगियों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को 2905 सैंपल की जांच की गई। इसमें 301 संक्रमित और 2604 निगेटिव पाए गए। जिले में अब एक्टिव केस 2019 है।

एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 184 बेड हैं, जिसमें अब 108 रोगी भर्ती हैं। इसके अलावा बायतु में 49, सिवाना में 17, सेड़वा में 6, पाटोदी में 6, पचपदरा में 5, कल्याणपुर में 1, विशाला में 3, गडरारोड में 6, गिड़ा में 11, जसोल में 70, सिणधरी में 15, धोरीमन्ना में 16, गुड़ामालानी में 17, चौहटन में 10, रामसर 1, समदड़ी में 3, सांभरा में 6, भियाड़ में 5 लोग भर्ती है।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमण दर में हुआ इजाफा, 7680 नए मामले, 127 की मौत

आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के केस 10 हजार से कम आने पर राजस्थान को राहत मिली हैं लेकिन चिंता की बात यह हैं कि संक्रमण की दर में इजाफा हो रहा है। यह 11 से बढ़ 18 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में 7680 नए केस मिले हैं, जो 33 दिन के अंतराल में सबसे कम हैं। इससे पहले 16 अप्रैल को 7359 संक्रमित केस आए थे। राज्य में 127 मरीजों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो राज्य में गुरुवार को टेस्टिंग की संख्या में भी कमी हुई है। राज्य में 41,724 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 7680 पॉजिटिव निकले है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमित केसों के साथ-साथ मौत के केसों में भी कमी आने लगी है। राज्य में 6 दिन पहले तक हर रोज मौत के केस 150 से ऊपर ही आते थे, लेकिन पिछले तीन दिन से इनमें लगातार गिरावट आ रही है, जो काफी सुखद खबर है।

भारत में कोरोना : ठीक हुए 3.57 लाख मरीज, 4,208 लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है। हांलाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।