दिल्ली : 70651 सैंपल की जांच में मिले सिर्फ 30 कोरोना संक्रमित, पांचवा दिन जब कोई मौत नहीं

राजधानी दिल्ली कोरोना आंकड़ों के लिहाज से सुरक्षित दिखाई दे रही हैं जहां 70651 सैंपल की जांच में 0.04% संक्रमण दर के हिसाब से 30 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 19 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। संक्रमण के नए मामले अधिक और रिकवरी कम होने की वजह से पिछले एक दिन में 11 सक्रिय केस बढ़े हैं। इसके चलते कुल सक्रिय केस बढ़कर 411 हो चुके हैं जिनमें से 131 मरीज अपने घरों में आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। जबकि अस्पतालों में भर्ती 242 मरीज अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं। इनके अलावा आठ मरीजों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं जिनकी वजह से उन्हें कोविड निगरानी केंद्र में रखा गया है।

सुखद खबर यह हैं कि आज लगातार पांचवा दिन हैं जब किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई हैं. 17 सितंबर को एक मरीज की मौत हुई थी लेकिन इसके बाद 18, 19, 20 और 21 सितंबर को किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। अबतक दिल्ली में कोरोना से 25085 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ ही राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,38,586 हो चुकी है जिनमें से 14,13,090 मरीज अब तक स्वस्थ भी हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना की अब तक संक्रमण दर 5.30 फीसदी रही है लेकिन मृत्युदर 1.74 फीसदी दर्ज की गई है। फिलहाल राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 100 हो चुकी है।