महाराष्ट्र में 3 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित, भारत में मरीजों की संख्या 123 पहुंची

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा 39 केस सामने आए हैं, इनमें एक चौंकाने वाला मामला सोमवार को आया है। तीन साल की एक बच्ची का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। बच्ची के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित हैं।

बता दे, लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के एक-एक नए मामले और केरल में तीन मामले सामने आए है। इस बीच मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर को बंद कर दिया गया है और पांच उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों से कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए यात्रा पाबंदियां और बढ़ा दी गई हैं। यूरोपीय यूनियन, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर 18 मार्च से अगले आदेश तक रोक लगाई गई है।

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उठाए गए कदम के तहत लोगों को बड़ी संख्या में किसी भी स्थान पर एकत्रित होने से बचने की हिदायत दी गई है। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ईरान से 53 और भारतीयों का चौथा जत्था स्वदेश पहुंच चुका है। सभी को क्वारंटाइन के लिए प्रोटोकॉल के तहत जैसलमेर में विशेष निगरानी में रखा गया है। इनके संपर्क में आने वाले 5,200 से अधिक लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। अभी तक कोरोना से संक्रमित 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं इससे दो की मौत हुई है।