उदयपुर : पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गैंग के तीन बदमाश, नशे की लत के चलते करते थे चोरी

उदयपुर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने सोमवार को शातिर वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पास से 4 महंगी मोटरसाइकिल भी जब्त की है। उदयपुर के हिरणमगरी थाना अधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में महंगी मोटरसाइकिल चोरी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। जिन्होंने पूछताछ की मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की है।

हिरणमगरी थानाधिकारी हनुमंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में गिरफ्तार रवि, मितेंद्र और अजहरुद्दीन पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। तीनों उदयपुर में रहकर नर्सिंग कर रहे थे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान भी अपना नर्सिंग कार्ड दिखाकर यह लोग रात को निकलते। और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों ऐशो आराम के लिए चोरी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों नशे की भी आदी थे। ऐसे में चोरी की मोटरसाइकिल भी खुद नशा करते थे। वहीं अब पुलिस द्वारा आरोपियों से पूर्व में की गई वारदातों की पूछताछ की जा रही है।