घटकर 0.16% पर पहुंच गई उदयपुर में कोरोना संक्रमण दर, 1834 सैंपल में मिले सिर्फ 3 मामले

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण खात्मे की ओर बढ़ रहा है जहां हर दिन के आंकड़े के साथ ही संक्रमण दर कम होती जा रही हैं। शुक्रवार को 1834 व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें से सिर्फ तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उदयपुर में संक्रमण दर घटकर 0.16% पर पहुंच गई है। जो उदयपुर में कोरोना काल के इतिहास में अब तक की सबसे कम है। लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता बना हुआ हैं। उदयपुर में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 4 मरीजों की मौत हुई। जिसके बाद उदयपुर में संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 729 पर पहुंच गया है।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही रिकवरी तक लगातार सुधर रही है। शुक्रवार को उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 10 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हजार 196 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जो कल संक्रमित मरीजों का 98% से भी अधिक है। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी घटकर अब 182 ही रह गई है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।