उदयपुर : नियंत्रण में आई कोरोना की स्थिति, तीन नए संक्रमित जबकि 16 हुए रिकवर

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा हैं और स्थिति अब नियंत्रण में नजर आ रही हैं। बुधवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित सिर्फ 3 मरीज सामने आए। जबकि 16 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद उदयपुर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 70 पर पहुंच गई है। जो पिछले 3 महीने में सबसे कम है।

चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर में बुधवार को एक हजार 453 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई थी। जिनमें से सिर्फ तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं लगातार दूसरे दिन किसी भी संक्रमित मरीज की कोरोना की चपेट में आने से मौत नहीं हुई। इसके बाद उदयपुर में संक्रमण दर भी घटकर दशमलव 20% पर पहुंच गई है। ऐसे में अब तक कोरोना से ग्रसित 55 हजार 327 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जो कल संक्रमित मरीजों का 98% से भी अधिक है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।