अच्‍छी खबर : 11 मार्च से होने वाली तीन दिवसीय बैंक हड़ताल टली

11,12 तथा 13 मार्च को बैंककर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल टाल दी गई है। बैंक कर्मचारियों के एक संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉइज एसोसिएशन ने यहां एक बयान में इसकी जानकारी दी। संगठन ने कहा कि शनिवार को मुंबई में भारतीय बैंक संगठन (आईबीए) के साथ हुई बैठक में सकारात्मक प्रगति होने के कारण हड़ताल टालने का फैसला लिया गया है। बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों के संगठनों के समूह यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस हड़ताल का आह्वान किया था।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने बयान में कहा कि मुंबई में विभिन्न कर्मचारी संगठनों की आईबीए के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सप्ताह में पांच ही दिन बैंक खोलने तथा वेतन में 15% वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। आईबीए विभिन्न संगठनों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर बातचीत के लिये राजी हो गया है। वेतनवृद्धि को लेकर बैंक कर्मचारियों के संगठन 31 जनवरी और एक फरवरी को पहले ही दो दिवसीय हड़ताल कर चुके हैं।

एक नजर मार्च में बैंकों की छुट्टियों पर

- 1 मार्च को रविवार की छुट्टी
- 8 मार्च को रविवार
- 9 तथा 10 मार्च को होली की छुट्टी
- 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार
- 15 को रविवार को छुट्टी
- 22 मार्च को रविवार
- 25 मार्च को गुड़ी पड़वा/उगादी/तेलुगु नव वर्ष
- 28 मार्च अंतिम शनिवार
- 29 मार्च रविवार