दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बड़े तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विभाग ने तीन भारतीय नागरिकों के पास से दुर्लभ और विलुप्तप्रायः प्रजाति के विदेशी जीवों को बरामद किया है, जिन्हें तस्करी कर भारत लाने की कोशिश की जा रही थी। सूचना पर हुई कार्रवाई, तीन यात्री हिरासत में
कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि 22 और 23 फरवरी की रात बैंकॉक से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 303 से तीन यात्री दुर्लभ जीवों की तस्करी कर सकते हैं। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने सख्त निगरानी रखते हुए इन यात्रियों के बैग की जांच की। बैग से निकले दुर्लभ सांप, छिपकलियां और मकड़ियां
जांच के दौरान अधिकारियों को यात्रियों के बैग से कई डिब्बों में बंद सांप, छिपकलियां, मकड़ियां और अन्य दुर्लभ कीट मिले। इनमें से कई प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर हैं और अवैध तस्करी के लिए उच्च मांग में रहती हैं। कस्टम विभाग ने सभी जीवों को जब्त कर लिया है और इस तस्करी रैकेट के पीछे जुड़े लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है। सांप: