अजमेर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 289 किलो डोडा पोस्त के साथ पकडे गए दो आरोपी

पुलिस लगातार नशे की तस्करी के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इस कड़ी में अब रूपनगढ़ थाना पुलिस ने दो आरोपियों को 289 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा हैं जो केमिकल की आड़ में यह गोरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने 15 कट्टों में भरे 289 किलो डोडा पोस्त सहित ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रूपनगढ़ थाना पुलिस ने पनेर तिराया पर नाकेबंदी की। इस पर एक ट्रक को रोका गया और चैक करने पर ट्रक में भरे कैमिकल के कट्टों की आड में 15 कट्टों में कुल 289 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पकड़ा।

थाना प्रभारी कंवरपाल सिंह शेखावत ने बताया कि ट्रक में सवार मेहरना कला पुलिस थाना रायकोट सदर जिला लुधियाना पंजाब निवासी गुरूदीप सिंह सिख जाट (32) और सत्तोवाल मेहरबान जिला लुधियाना पंजाब निवासी शंकर सिंह राजपूत (35) से पूछताछ की। बिना परमिशन व लाईसेंस के अपने कब्जे में रखकर परिवहन करते पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही पुलिस ने ट्रक, डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि डोडा पोस्त कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कंवरपाल सिंह शेखावत, कांस्टेबल भंवराराम, हरिराम, छोटूराम व हीरालाल शामिल थे।