दिल्ली में अब सात दिन में दोगुने हो रहे कोरोना संक्रमित, आज मिले 28867 नए मामले, 31 की मौत

कोरोना से राजधानी दिल्ली में स्थिति बिगड़ती हु दिखाई दे रही हैं जहां दैनिक संक्रमण दर भी 29 फीसदी के पार चली गई है। आज के आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी में 98,832 सैंपल की जांच हुई जिनमें 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 22,121 मरीजों को छुट्टी मिली है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से आज 31 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में 40 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।

सात दिन में दोगुने हो रहे केस

संक्रमण दर के अलावा दिल्ली में संक्रमण की दोगुनी दर को लेकर भी अलग स्थिति है। साल के पहले 12 दिनों में एक से चार जनवरी के बीच दैनिक मामले तीन दिन में दोगुना हुए थे। चार और पांच जनवरी के बीच महज एक दिन में ही मामले दोगुने हो गए। चार जनवरी को एक दिन में 5481 लोग संक्रमित मिले थे, पांच जनवरी को आंकड़ा 10665 तक पहुंच गया। आठ जनवरी यानी तीसरे दिन में मामले 20181 यानी फिर दोगुने के करीब थे। इसके बाद नौ, 10, 11 और 12 जनवरी के बीच कोरोना के दैनिक मामले 20 से 25 हजार के बीच ही सामने आए। स्पष्ट है कि पांच जनवरी के बाद से दिल्ली में कोरोना दोगुनी होने की दर अब सात दिन से भी आगे निकल गई है।