अलवर : बीते दिन मिले 284 नए पॉजिटिव, 748 मरीज हुए रिकवर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 360 मरीज

अलवर जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज घट रहे हैं। बुधवार को जिले में 284 नए पॉजिटिव आए। वहीं 748 मरीज रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में कोरोना के एक्टिव केस 5 हजार 28 हैं। लगातार एक्टिव केस कम होने लगे हैं। आंकड़ों की बात करें तो अलवर शहर 86, बानसूर 10, बहरोड़ 10, भिवाड़ी 6, खेड़ली 8, किशनगढ़बास 11, कोटकासिम 10, लक्ष्मणगढ़ 17, मालाखेड़ा 25, मुण्डावर 16, राजगढ़ 13, रामगढ़ 8, रैणी 19, शाहजहांपुर 15, थानागाजी 17, तिजारा 13 मामले सामने आए हैं।

रोजाना कोरोना की आने वाली रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि अब अलवर में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल रही है। जिसके कारण ऑक्सीजन बेड वाले मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है। इस समय जिले में ऑक्सीजन बेड पर 360 मरीज हैं। जबकि आठ दिन पहले ऑक्सीजन बेड वाले मरीजों की संख्या 700 पहुंच गई थी। इस तरह आसीयू के मरीज भी कम हुए हैं। अब तीसरी लहर से मुकाबला करने की रणनीति बनने लगी है। आमजन को अब भी कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

राजस्थान की संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा, मिले 3,886 नए पॉजिटिव, 107 की गई जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया जिसमें 13 मई से लगातार केसों में कमी आ रही है। बीते दिन बुधवार को राज्य में 3,886 नए संक्रमित केस मिले जबकि 107 लोगों की जान गई है। मंगलवार की तुलना में संक्रमण दर में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, लगातार रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केसों की संख्या में कमी हुई है। बुधवार को 13,192 मरीज ठीक हुए जिससे प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 78,126 रह गया. खास बात ये रही कि आज 33 में से 8 जिले ऐसे है जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी नीचे रही, जबकि 20 जिले ऐसे है जहां पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से भी कम है।