बाड़मेर : मिले 284 नए संक्रमित, छह मरीजों की गई जान, रिकवर हुए 461

लगातार बढ़ रहे कोरोना के बीच शनिवार का दिन सकारात्मक खबर लेकर आया जहां 284 नए पॉजिटिव केस आने के साथ ही 461 मरीज रिकवर हुए हैं। शनिवार को 6 मरीजों की मौत के सहित अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 13350 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या घटती जा रही है। अब एक्टिव केस घटकर 2983 हो गए।
बाड़मेर राजकीय अस्पताल में 565 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 90 मरीज, जिले के विभिन्न 20 कोविड कंसल्टेशन सेंटर में 195 मरीज भर्ती हैं। 105 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर हैं। जिले के निजी अस्पतालों में 45 मरीज भर्ती हैं। 2098 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 378 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 54 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।