हरियाणा : 2678 तक पहुंच गया कोरोना का आंकड़ा, मुख्यमंत्री के पीए भी निकले संक्रमित, गुरुग्राम में सबसे अधिक 1447 मामले

कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी हैं और संक्रमितो का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा हैं। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में संक्रमितो का आंकड़ा 2678 रहा जिसमें सबसे ज्यादा 1447 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं। साथ ही ओमिक्रॉन के आठ नए केस मिले हैं। कैथल में एक मरीज की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 7912 हो गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पीए और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के चालक, भाई समेत स्टाफ के छह सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम आवास पर वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को ही प्रवेश मिलेगा।

गुरुवार को गुरुग्राम में 1447, फरीदाबाद 297 पंचकूला 162, अंबाला 169, सोनीपत 130, करनाल 107, रोहतक 63, हिसार 36, झज्जर 46, यमुनानगर 44, कुरुक्षेत्र 41, जींद 24, रेवाड़ी 23, सिरसा-भिवानी 17-17, कैथल 15, फतेहाबाद 9, महेंद्रगढ़ 8, पलवल 11, पानीपत 6, नूंह में 4 और चरखी दादरी में 2 नए मरीज मिले हैं। मामले बढ़ने से एक दिन की संक्रमण दर 5.91 और कुल 5.28 फीसदी पहुंच गई है। रिकवरी दर घटकर 97.70 प्रतिशत पहुंच गई है।

पीजीआई रोहतक में 12 डॉक्टरों समेत 13 नए संक्रमित

प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा केंद्र पीजीआई रोहतक में गुरुवार शाम को 13 कोरोना संक्रमित केस मिले। इनमें से 12 डॉक्टर व एक स्टेनो शामिल हैं। इन्हें घरों में ही एकांतवास में रखा गया है। इनका इलाज शुरू कर दिया गया है। पीजीआई में गुरुवार को एक और संक्रमित मरीज भर्ती हुआ। अब इन मरीजों की संख्या चार पहुंच गई है। इनमें से तीन ऑक्सीजन पर हैं। इधर, जिला स्वास्थ्य विभाग ने 63 नए संक्रमितों की पुष्टि की है। इसके साथ अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 153 पहुंच गया है।

बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।