बीकानेर : शनिवार को मिले पिछले एक महीने के सबसे कम केस, पॉजिटिव रेट 22.49 प्रतिशत

बीकानेर में सुबह की रिपोर्ट में महज चार सौ टेस्ट की रिपोर्ट में 124 पॉजिटिव केस आये थे। वहीं शाम की रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 254 हो गई। यह रिपोर्ट 1129 टेस्ट रिपोर्ट की है। पॉजिटिव रेट शनिवार को 22.49 प्रतिशत रही, जो पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम है। दरअसल, शुक्रवार को बीकानेर स्थापना दिवस पर शहरवासी छत पर थे, ऐसे में जांच कम करवाई गई। वहीं, ईद के कारण भी जांच कम हुई। वैसे बीकानेर के जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावी है, उनमें गंगाशहर अब भी सबसे आगे हैं।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अब रविवार को भी बीकानेर की सभी डिस्पेंसरी व सेम्पल कलेक्शन सेंटर पर कम टेस्ट होंगे। जांच कम करने से ही बीकानेर में पॉजिटिव की रेट कम हो गई है। कम जांच होने से न सिर्फ इस संक्रमण के आगे तक चलने की आशंका है, वहीं कई लोगों की तबियत खराब होने पर ही उन्हें इलाज मिल पायेगा। टेस्ट होने से वो प्राथमिक स्तर पर ही अपनी जांच करवा लेता है।

राजस्थान में गिरती जा रही संक्रमित केसों की संख्या, मिले 13,565 नए पॉजिटिव, 149 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब धीमा होता नजर आ रहा हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में गिरावट सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में 13,565 नए केस मिले हैं, जबकि 149 लोगों की मौत हुई। शनिवार को कुल 17,481 लोग रिकवर हुए हैं। खास बात ये रही कि आज चार जिलों में पॉजिटिव केसों की संख्या 100 से कम रही। वहीं अच्छी खबर ये है कि रिकवर मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों की संख्या से ज्यादा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो जो मरीज आए हैं, वह 20 अप्रैल के बाद आए मरीजों में सबसे कम हैं। 20 अप्रैल को 12,201 पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद मरीजों की संख्या 14 हजार से ज्यादा ही आई है।

भारत में कोरोना : थमती दिखाई दे रही संक्रमण की दूसरी लहर, चिंता का सबब बनी मौतें

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर अब थमती दिखाई दे रही है। हालाकि, रोजाना होने वाली मौतें अभी भी चिंता का सबब बनी हुई है। शनिवार को मिले मरीजों के आंकड़ो पर नजर डाले तो देश में 3 लाख 10 हजार 580 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। बीते दिन कुल 3 लाख 62 हजार 367 लोगों ने कोरोना को मात दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,931 की कमी हुई। यह इस साल एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। लेकिन इस दौरान 4,075 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। यह मई में 6ठी बार है, जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के दूसरी लहर थमने के संकेत पॉजिटिविटी रेट से भी मिल रहे हैं। पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है।