अलवर : लॉकडाउन के दूसरे दिन दिखी पुलिस की सख्ती, 2500 वाहनों के काटे चालान, 207 जब्त, 48 लाेग क्वारेंटाइन

जिले में मंगलवार को 705 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए। जबकि 848 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। अब भी जिले में एक्टिव केस 9 हजार 547 मरीज हैं। इस कोरोना कहर को देखते हुए प्रशासन सख्ती बरत रहा हैं जो कि लॉकडाउन के दूसरे दिन भी देखने को मिली। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिलेभर में मंगलवार काे काेराेना की गाइडलाइन व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 2500 लाेगाें के चालान काटे अाैर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही 207 वाहनों काे सीज किया गया। इसके अलावा 48 लाेगाें काे संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया। काेराेना की गाइडलाइन व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दाे दिनाें में 5219 वाहनों काे सीज किया है।

काेराेना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में सख्त लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार काे शहर सहित मुख्य बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। मंगलवार काे किराना की दुकानें और सब्जी मंडियां नहीं खुली। हालांकि बेपरवाह लाेग सड़कों पर बाइक व पैदल घूमते दिखाई दिए। वहीं, शहर के मुख्य बाजारों के अलावा विभिन्न इलाकों में सुबह व शाम काे दूध की दुकानें खुली थी। नगर परिषद ने लॉकडाउन के दाैरान कालाकुआं स्थित गणेश प्रोविजनल स्टोर खुला मिलने पर 72 घंटे के लिए सीज कर दिया।

पुलिस ने भगतसिंह सर्किल, बिजलीघर सर्किल, ज्योतिबा फुले सर्किल, एसएमडी सर्किल, जेल सर्किल सहित एनईबी पुलिस थाने के सामने स्थित प्वाइंटों पर नाकाबंदी के दाैरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लाेगाें के चालान काटे और उनसे जुर्माना वसूला। जिला प्रशासन की ओर से रिक्शा पर माइक के जरिए लॉकडाउन व काेराेना की गाइडलाइन की पालना का प्रचार किया जा गया। एसपी ने आमजन से अपील कि काेराेना संक्रमण की चेन ताेड़ने के लिए घर में रहें और सुरक्षित रहें।