अलवर : 25 नए संक्रमितो के मुकाबले 83 मरीज हुए डिस्चार्ज, 500 से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

कोरोना का संक्रमण काबू में आने लगा हैं जहां जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 500 से नीचे आ गया हैं। जिले में शनिवार काे काेराेना के 25 नए संक्रमित मिले, जबकि स्वस्थ हाेने पर 83 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया गया। अब जिले में 494 एक्टिव केस बचे हैं, जबकि 400 मरीज हाेम आइसाेलेशन में हैं और 75 डेडिकेटेड हाॅस्पिटल व 19 काेविड हैल्थ सेंटराें में भर्ती हैं। अभी ऑक्सीजन सपाेर्ट पर 26, आईसीयू में 13, वेंटिलेटर सपाेर्ट पर 11 और आइसाेलेशन बैड पर 44 मरीज भर्ती हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार लक्ष्मणगढ़ में 8, किशनगढ़बास व मुंडावर में 4-4, अलवर शहर में 3, मालाखेड़ा में 2, खेड़ली, राजगढ़, थानागाजी व तिजारा में 1-1 संक्रमित मिले हैं, जबकि बानसूर, बहराेड़, भिवाड़ी, काेटकासिम, रामगढ़, रैणी व शाहजहांपुर में एक भी नया पाॅजिटिव नहीं मिला।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।