बीकानेर : शनिवार सुबह की रिपोर्ट में मिले सिर्फ 23 नए संक्रमित, दिनभर के आंकड़े 50 से नीचे रहने की संभावना

बीकानेर में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा हैं जिसमें शुक्रवार को 57 संक्रमित सामने आए थे। ऐसे में शनिवार को शहर वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई हैं जहां सुबह की रिपोर्ट में महज 23 नए संक्रमित पाए गए। ऐसे में संभावना हैं कि आज दिनभर के आंकड़े 50 से नीचे रह सकते हैं। आंकड़ों की गिरावट के बीच अच्छी खबर ये भी है कि ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना अब लगभग खत्म हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से टेस्ट की डिमांड भी नहीं आ रही है और कोई गंभीर केस भी अस्पतालों तक नहीं पहुंच रहे हैं। रोगियों की संख्या कम होने से पीबीएम अस्पातल में भर्ती रोगियों की संख्या तीन सौ के आसपास पहुंच गई है। इसी अस्पताल में कभी एक हजार रोगियों के भर्ती होने के बाद भी बड़ी संख्या में वेटिंग चल रही थी। अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स से संक्रमित लगभग शून्य हो गए हैं, जबकि पीबीएम अस्पताल से भी संख्या लगातार कम हो रही है। अस्पताल के कई वार्ड तो अब फिर से सामान्य रोगों के लिए खोल दिए गए हैं।

पहले नोखा और डूंगरगढ़ में सर्वाधिक केस सामने आ रहे थे लेकिन शनिवार को इन कस्बों से कोई खास केस नहीं है। नोखा से इक्का-दुक्का पॉजिटिव अभी भी आ रहे हैं लेकिन अधिकांश कस्बों में अब कोरोना अंतिम कगार पर है। शनिवार सुबह जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उसमें सर्वाधिक गंगाशहर के है। हालांकि संख्या मात्र पांच है लेकिन लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे गंगाशहर को अब शून्य की ओर बढ़ने की आवश्यकता है। जिन क्षेत्रों में अभी भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उनमें मुरलीधर व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, करणी नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, पारीक चौक, बंगला नगर, खाजूवाला, इंदिरा कॉलोनी, नोखा, अमरसिंह पुरा और एयरफोर्स स्टेशन नाल में पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं।