बाड़मेर : 502 जांच रिपोर्ट में मिले 23 नए संक्रमित, 48 मरीज रिकवर, एक की मौत

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी देखि जा रही है। जिले में शुक्रवार को प्राप्त 502 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। 48 मरीज रिकवर हुए हैं। बीते 24 घंटों में 1 कोरोना रोगी की मौत हुई हैं। शुक्रवार को एक्टिव केस घटकर 253 हो गये हैं। 39 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये हैं। 48 मरीज रिकवर हुए हैं। 16 कोविड सेंटरों में एक भी मरीज भर्ती नही हैं। ​​​​​​जिले में बीते सात दिनों में 202 नए पॉजिटिव केस आए है। सात दिनों में 4 कोरोना रोगियों की मौत हुई हैं। कोविड सेटर भी खाली होते जा रहे हैं।

गांवो में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद अब कोविड सेंटर भी खाली होने लग गए है। जिले में कुल 24 कोविड सेंटर बनाए गए थे इसमें से 16 कोविड सेंटर में एक मरीज भर्ती नही हैं। कोविड सेटर एमबीसी कॉलेज बाड़मेर में 13, बायतु में 14, सिवाना और गुड़ामालानी में 4-4, चौहटन में 3, धोरीमना, सेड़वा और गडरारोड़ में 1-1 मरीज भर्ती हैं। बाड़मेर जिले के अस्पताल भी 50 फीसदी से ज्यादा खाली हो गए हैं। राजकीय जिला अस्पताल में 163 मरीज, बालोतरा राजकीय अस्पताल में 9 मरीज, निजी अस्पताल में 1 मरीज भर्ती हैं। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 82 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 8 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।