कांग्रेस में उठी बड़े बदलाव की मांग, 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी के 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस (Congress) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पार्टी के बड़े नेताओं ने अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलाव करने की मांग की है। कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग की है। चिट्ठी लिखने वालों में 5 पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद और कई पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इनका कहना है कि पार्टी में बड़े बदलाव करके कांग्रेस को हो रहे नुकसान से बचाया जाए। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट यह पत्र बीजेपी की प्रगति की ओर इशारा करता है। बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है, पिछले चुनावों में युवाओं ने डटकर नरेंद्र मोदी को वोट दिए। कांग्रेस का बेस कम होने और युवाओं का आत्मविश्वास टूटने को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले भेजी गई इस चिट्ठी में बदलाव का ऐसा एजेंडा दिया गया है, जिसकी बातें मौजूदा लीडरशिप को चुभ सकती हैं। पत्र के जरिये बड़े नेताओं ने एक 'पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्व' लाने की मांग की है, जो कि धरातल पर दिखे भी और सक्रिय भी रहे। साथ ही पार्टी के पुनरुद्धार के लिए सामूहिक रूप से संस्थागत नेतृत्व तंत्र की तत्काल स्थापना के लिए भी कहा गया है।

इन 3 मांगों का जिक्र

- लीडरशिप फुल टाइम (पूर्णकालिक) और प्रभावी हो, जो कि फील्ड में एक्टिव रहे। उसका असर भी दिखे
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव करवाए जाएं
- इंस्टीट्यूशनल लीडरशिप मैकेनिज्म तुरंत बने, ताकि पार्टी में फिर से जोश भरने के लिए गाइडेंस मिल सके

चिट्ठी लिखने वालों में कौन-कौन शामिल?

- गुलाम नबी आजाद
- आनंद शर्मा
- कपिल सिब्बल
- मनीष तिवारी
- शशि थरूर
- विवेक तनखा
- मुकुल वासनिक
- जितिन प्रसाद
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- राजिंदर कौल भट्टल
- एम वीरप्पा मोइली
- पृथ्वीराज चव्हाण
- पीजे कुरियन
- अजय सिंह
- रेणुका चौधरी
- मिलिंद देवड़ा
- राज बब्बर
- अरविंद सिंह लवली
- कौल सिंह ठाकुर
- अखिलेश प्रताप सिंह
- कुलदीप शर्मा
- योगानंद शास्त्री
- संदीप दीक्षित

पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में हार के एक साल बाद भी पार्टी ने लगातार गिरावट के कारणों का पता लगाने के लिए कोई आत्मनिरीक्षण नहीं किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पत्र के जवाब के रूप में एक प्रमुख संगठनात्मक फेरबदल की योजना बनाई जा रही है। सोमवार होने वाली सीडब्‍यूसीसी की बैठक में उसी की घोषणा होने की उम्मीद है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की कल बैठक

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक साल का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है। पिछले साल राहुल के इस्तीफा देने के बाद सोनिया ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग होगी। इसमें लीडरशिप के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।