पाली : सामने आया एक दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा, मिले 223 नए संक्रमित

शुक्रवार काे 651 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। जबकि कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई। जबकि कोरोना के 223 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिले में शुक्रवार को मई माह का सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा और एक दिन में सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा सामने आया। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 6 मौतें तो 45 साल से भी कम उम्र के मरीजों की थी। शुक्रवार को जिले में 1085 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में कोरोना के अब तक 30223 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 26173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 262052 मरीजों की सैंपलिंग हो चुकी है। कोरोना से अब तक 343 लोग दम तोड़ चुके हैं। रिकवरी रेट 86.59 प्रतिशत पहुंच गई है।

राजस्थान में कोरोना : नए केसों में 11 फीसदी की गिरावट; मिले 14,289 नए मरीज, 155 मौतें

राजस्थान में 24 घंटे में 14,289 नए कोरोना मरीज मिले और 55 लोगों की मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कोरोना के 67,789 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 14,289 पॉजिटिव निकले। राज्य में संक्रमण की दर 21% से ऊपर रही। इससे पहले 11 मई को राज्य में 83,851 सैंपल जांचे गए थे, तब 16,080 सैंपल पॉजिटिव मिले थे और संक्रमण की दर 19.17% थी। बीते चार दिन की रिपोर्ट देखे तो राज्य में 19% सैंपलिंग कम हुई है, जिससे केसों में 11% तक की गिरावट आई है। राज्य में शुक्रवार को एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2.12 लाख के पार हो गई। 13270 मरीज रिकवर हुए।