पंजाब : नाबालिग लड़की को भगाने के जुर्म में युवक था थाने में बंद, फंदा लगा लड़के ने दी जान

पंजाब के पठानकोट के थाना नंगलभूर में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया जहां पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के जुर्म में जिस युवक को गिरफ्तार किया था उसने थाने में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान पटियाला के गांव कंदरोला निवासी 22 वर्षीय हरमनदीप के तौर पर हुई है। थाना नंगलभूर की पुलिस उसे पटियाला से काबू कर पठानकोट लाई थी। उसे कोर्ट में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। लेकिन कोरोना के चलते टेस्ट रिपोर्ट आने तक थाना में ही रखा गया था। मृतक की माता सुरिंदर कौर ने बिलखते हुए बताया कि वह अपने वकील को साथ लेकर नंगलभूर थाना में जमानत लेने पहुंची थी। जहां पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। सुरिंदर कौर ने बताया कि उक्त युवती पांच माह उसके घर पर रही।

डीएसपी सिटी राजिंदर मन्हास ने बताया कि हरमनदीप और एक नाबालिग लड़की की सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती हुई। दिसंबर में हरमनदीप नाबालिग को भगा ले गया था। माता-पिता की शिकायत मिलने पर दिसंबर में ही उस पर मामला दर्ज किया गया था। अब उसे काबू कर लाया गया था। हरमनदीप को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया। हरमनदीप का कोरोना टेस्ट करवाया गया था, रिपोर्ट आने के बाद ही उसे जेल में शिफ्ट किया जाना था। इसी दौरान सुबह तड़के युवक ने चादर को थाने की दीवार पर लगे कील से बांधा और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी पीएस विर्क, डीएसपी सिटी राजिंदर मन्हास मौके पर पहुंचे। मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।