बीकानेर : कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में आई बड़ी गिरावट, आज सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 22 मामले

कोरोना का कहर दिनों-दिन कम होता जा रहा हैं और अब संक्रमितों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा हैं। बीते दो दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा सौ से नीचे आ रहा हैं। लेकिन आज कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में बड़ी गिरावट आई हैं जिसमें सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 22 मरीज मिले हैं जिसे देखकर लगता हैं कि आज कुल संक्रमितो की संख्या 50 से नीचे रह सकती हैं। बीकानेर में अचानक आई कमी ने राहत की सांस दी है। हालांकि रविवार को अवकाश के कारण टेस्ट भी बहुत कम हुए थे।

बीकानेर के सभी कोरोना टेस्ट सेंटर पर जांच करवाने के लिए लगने वाली कतार भी अब कम हो गई है। तीन सेंटर्स पर सबसे ज्यादा पॉजिटिव आ रहे थे, वहां अब संख्या एक दम कम हो गई है। रविवार को टेस्ट बहुत कम हुए लेकिन जितने हुए उनमें भी महज 22 केस पॉजिटिव आए। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी में रविवार को भी बड़ी संख्या में टेस्ट होते रहे हैं लेकिन इस बार यहां काफी कम टेस्ट हाेना अच्छी खबर है। इसके अलावा सैटेलाइट अस्पताल में भी कोरोना टैस्ट काफी कम है।