कानपुर : न्यूनतम पर पहुंचने के बाद अचानक फिर तेज हो गई कोरोना संक्रमण की लहर, 53 दिन बाद मिले सबसे अधिक रोगी

कोरोना संक्रमण की लहर का कहर लगातार कम हो रहा था और चिंता घटाने वाले आंकड़े सामने आ रहे थे। लेकिन इस बीच आज बुधवार को कानपुर में लहर अपने न्यूनतम पर पहुंचने के बाद अचानक फिर तेज हो गई और 53 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक रोगी मिले हैं। कानपुर में आज 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह पता किया जा रहा है कि इनमें कोई संक्रमित केरल, महाराष्ट्र आदि प्रांतों से तो नहीं आया है।

जुलाई में कोरोना संक्रमितों की संख्या इकाई में चल रही थी। 25 जुलाई को तो कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य रही थी लेकिन अचानक संक्रमितों की संख्या दहाई में आने से स्वास्थ्य विभाग चौंक गया है। यह माना जा रहा है कि कहीं यह तीसरी लहर के आने का संकेत तो नहीं है। इससे तीसरी लहर की आहट का अंदेशा पैदा हो गया है। दरअसल दूसरी लहर भी इसी तरह आई थी। अचानक कोरोना संक्रमण के फैलाव की गति न्यूनतम पर चली गई और इसके बाद एकदम से संक्रमण ने उछाल मार दिया था। जो संक्रमित मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उनकी हिस्ट्री लेने के साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है।

बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और होटल मैनेजमेंट से जुड़ा एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। अचानक बदलते हालात से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। जो संक्रमित मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा जा रहा है। हैलट की कोविड लैब ने 29 कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट दी है। इनमें 22 पॉजीटिव नगर के हैं और सात अन्य जनपदों के हैं। इनमें 16 महिलाएं हैं जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है।