श्रीगंगानगर : सुधर रहे कोरोना संक्रमण के हालात, 21 नए संक्रमितो के सामने 99 रोगी हुए रिकवर

जिले में कोरोना के हालातों में सुधार देखा जा रहा हैं जहां बीते दिन महज 21 कोरोना रोगी मिले और 99 रोगी रिकवर हुए। उपचाराधीन 1 रोगी की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के अनुसार शनिवार को जिले में 1126 कोरोना के एक्टिव रोगी थे। जून में अब तक 1 से 5 जून तक पांच दिन में 231 नए कोरोना राेगी मिले और 942 रिकवर हुए। इन दिनों में 11 संक्रमित की माैत हुई। जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान के अनुसार इन दिनों ऑक्सीजन की जरूरत वाले रोगी भी कम संख्या में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में भी 225 बेड क्षमता की तुलना में 81 रोगी ही भर्ती थे। इसमें से 48 रोगी ऑक्सीजन पर थे।

मई में स्वास्थ्य विभाग ने 33063 सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच की। इसमें 9047 कोरोना पॉजिटिव मिले। तब पॉजिटिविटी रेट 27.36 प्रतिशत था। जून के 5 दिन में 9122 सैंपल लिए। इसमें 231 पॉजिटिव मिले। अब पॉजिटिविटी रेट 2.53 प्रतिशत हो गया है। जिले में अब तक 18983 पॉजिटिव राेगी मिले इसमें से 17728 रिकवर हो चुके।

राजस्थान में नियंत्रण की ओर बढ़ रहा कोरोना, हजार से कम मिले संक्रमित और हुई 32 मौत

राजस्थान में कोरोना का कहर कम होते हुए नियंत्रण की ओर बढ़ता जा रहा हैं। शनिवार को 66 दिन बाद कोरोना के 942 नए मरीज मिले हैं। 31 मार्च के बाद यह पहला ऐसा दिन है, जब मरीजों की संख्या एक हजार से भी कम रही। इसके अलावा 16 अप्रैल के बाद सबसे कम 32 मौतें हुई। सबसे बड़ी राहत यह है कि दूसरी लहर में पहली बार 16 जिलों में किसी की मौत नहीं हुई। यही पॉजिटिव दर भी 1.74% रही। प्रदेश में 24 घंटे के दौरान 53,944 सैंपल लिए गए और 942 रोगी मिले। राज्य में शनिवार को कुल 3,364 मरीज रिकवर हुए और रिकवरी दर बढ़कर 96.80% हो गई है। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी घटकर 21,550 हो गए हैं। प्रदेश के 18 जिलों में एक्टिव रोगियों की संख्या अब 500 से कम रह गई है।