जयपुर : संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा नहीं, मिले 203 नए मरीज आए और 8 लोगों की हुई मौत

कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई हैं लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ हैं।शुक्रवार को भी राजधानी में 203 नए मरीज आए और 8 लोगों की मौत हुई है। दूसरी लहर में राजधानी में राेजाना मिलने वाले कुल संक्रमिताें में से 30-40 फीसदी केस ग्रामीण इलाकाें के हैं। शुक्रवार काे ग्रामीण इलाकाें में सबसे ज्यादा 15 मरीज जमवारामगढ़ में मिले, यहां दाे-तीन दिन से संक्रमण बढ़ा है। गाेविंदगढ़ 6 चाकसू, शाहपुरा, बस्सी 3-3-3, काेटपुतली 2 और विराटनगर में एक केस मिला। शहरी क्षेत्रों में भी अब स्थिति सामान्य है और अब हर दिन 5-6 केस मिल रहे हैं। इसके अलावा जगतपुरा, सोढाला, प्रतापनगर, अजमेर राेड, पत्रकार काॅलाेनी में अब हालात काबू में हैं।

ज्यादातर इलाकाें में अब संक्रमण दर 5 फीसदी से भी कम है। विशेषज्ञ इसे लाॅकडाउन का इफेक्ट मानते है, वहीं उनका अब मानना है कि पूरे शहर काे लाॅकडाउन करने की बजाय जहां 10 से ज्यादा संक्रमित मिले है, उन इलाकाें में ही सख्ती बरती जाए।

राजस्थान में घटकर 1.94% रह गई पॉजिटिव दर, मिले 1006 नए संक्रमित, 40 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण कमजोर होता दिखाई दे रहा हैं जहां शुक्रवार को संक्रमण दर घटकर 1.94% रह गई। प्रदेश में शुक्रवार को 51,698 सैंपल लिए गए और 1006 पॉजिटिव आए। पिछले दिन के 1258 की तुलना में 252 संक्रमित कम मिले और संक्रमण में 20.03% गिरावट आई। दूसरी लहर के बाद इतनी कम संक्रमण पहली बार हुई है। प्रदेश में शुक्रवार को 40 मरीजों की मौत हुई और 17 जिले ऐसे हैं जिनमें 1-1 व्यक्ति की जान गई। दूसरी तरफ 10 जिलाें में किसी की मौत नहीं हुई। अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना से जान गई। जयपुर पांच से अधिक मौतों वाला प्रदेश का एकमात्र जिला है।