अलवर : नए संक्रमितो से तिगुने हुए रिकवर, संक्रमण से 5 की माैत, 51 मरीज अभी भी वेंटीलेटर पर

काेराेना की धीमी रफ्तार में आंकड़ों में कमी देखि जा रह हैं, वहीँ रिकवर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं। रविवार काे 203 नए संक्रमित मिले, जबकि 5 मरीजाें की माैत हाे गई। एक दिन में संक्रमिताें से 3 गुना से ज्यादा यानी 642 मरीज स्वस्थ हाेने पर डिस्चार्ज किए गए। सरकारी आंकड़ाें के मुताबिक दूसरी लहर में करीब दाे महीने में जिले में 35631 और अलवर शहर में 11183 काेराेना संक्रमित मिल चुके हैं। चिकित्सा विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार जिले में काराेना के अब 3203 एक्टिव केस हैं। इनमें से 2759 हाेम क्वारेंटाइन हाेकर इलाज ले रहे हैं, जबकि डेडिकेटेड काेविड हाॅस्पिटल में 381 एवं काेविड हेल्थ सेंटराें में 63 मरीज भर्ती हैं। इनमें 250 मरीज अाॅक्सीजन सपाेर्ट, 69 आईसीयू सपाेर्ट, 51 मरीज वेंटीलेटर सपाेर्ट पर रहे। वहीं, 74 मरीज आइसाेलेशन बैड़ाें पर भर्ती हैं।

अलवर शहर में 56, किशनगढ़बास में 17, बानसूर, तिजारा व बहराेड़ में 14-14, मालाखेड़ा में 13, रैणी में 12, खेड़ली में 10, रामगढ़ में 9, काेटकासिम में 8, भिवाड़ी, थानागाजी व लक्ष्मणगढ़ में 7-7, मुंडावर, शाहजहांपुर व राजगढ़ में 5-5 संक्रमित मिले हैं।

राजस्थान के लिए राहत लेकर आया लॉकडाउन, 21 ऐसे जिले जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान को राहत मिलने लगी हैं और कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा हैं। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग 55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद पिछले 20 दिनों में 21 जिले ऐसे है। जहां संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है।