कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के उद्घाटन समारोह का आगाज गोल्ड कोस्ट शहर में हो गया है। भारत के कुल 221 खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। खेलों के शुभारंभ समारोह में भारत की अगुआई रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु कर रहीं हैं। मूसलाधार बारिश के बीच इस गेम्स का रंगारंग आगाज हो रहा है। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है। कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही काउंटडाउन खत्म हुआ तो जश्न की शुरुआत आतिशबाजी के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की झलक दिख रही है।
उद्घाटन समारोह का थीम 'हैलो अर्थ' रखा गया है और इसी के साथ नीले रंग के फायरवर्क के अधिकारिक रूप से समारोह का उद्घाटन हुआ। ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलिया , ऐबरिजनल और टोरेस स्ट्रेट आइलन्डर का ध्वज फहराया गया। इस उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेज पर प्रिंस ऑफ वेल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवाल और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल मैजूद थे। इसके साथ ही कॉमनवेल्थ खेलों के चेयरमैन लुईस मार्टिन और गोल्ड कोस्ट 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष पीटर बेट्टी भी उपस्थित थे।
कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे सभी देशों की परेड शुरू हो गई है और सबसे पहले स्कॉटलैंड आई। जो 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ की मेजबान थी। इसमें पृथ्वी के इतिहास की जानकारी बीच स्टेडियम में फोटो के जरिए दी। पेंगी की शुरुआत के साथ हमें मनुष्य के कई रूप देखने को मिले, जिससे जिंदगी का विकास होते हुए व्यक्ति का रूप बदला। इसे सिगुर रोस की धुन के साथ पेश किया गया। लैंड मास को विभाजित किया गया, उन महाद्वीपों को आकार दिया गया है, जिसमें हमें मिगालू , एक सफेद व्हेल देखने को मिली, जिसे बाद में हम देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
जानिए गोल्ड कोस्ट के बारे मेंऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में बसा एक खूबसूरत शहर गोल्ड कोस्ट इस समय चर्चा में है। समुद्र के किनारे स्थित यह शहर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी कर रहा है। यह शहर राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन के दक्षिण-दक्षिण पूर्व क्षेत्र में बसा हुआ है। 414.3 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले इस शहर की जनसंख्या 2016 की जनगणना के मुताबिक 638,090 लाख है।
यह ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहरों में से छठे नंबर पर है। वहीं, गैर राजधानी वाले शहरों में यह शहर सबसे बड़ा शहर है। यह ऑस्ट्रेलिया के पर्यटक स्थलों में शामिल हैं, जहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। इस शहर की खासियत यहां का खुशनमा मौसम और बीच हैं, जहां सर्फर अपना स्वर्ग पाते हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के कारण इस शहर का पर्यटन भी काफी निखरकर सामने आएगा, क्योंकि दुनियाभर से लोग यहां खेल देखने और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने पहुंचेंगे।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के मुकाबले गुरुवार से शुरू हो जाएंगे। भारत ने पिछले ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में 15 गोल्ड, 30 सिल्वर, 19 ब्रॉन्ज सहित 64 मेडल जीते थे।