महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 2 और नए केस, कुल मरीजों की संख्या हुई 20

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। वहीं देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस अब 40 पर पहुंच गए हैं। इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने आगे कहा कि पुणे और लातूर में एक-एक मरीज का पता चला है। एक सरकारी बुलेटिन में कहा गया, 'महाराष्ट्र में दो नए ओमिक्रॉन वेरिएंट मामलों का पता चला है। एक मामला लातूर में और दूसरा पुणे में पाया गया। ताजा मामलों के साथ राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 20 हो गई है।'

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 40 हुई

दो नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 40 पहुंच गई है। महाराष्ट्र के अलावा, पांच राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली और चंडीगढ़) में ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं, जबकि राजस्थान से नौ संक्रमणों की सूचना मिली है, कर्नाटक और गुजरात में तीन-तीन, इसके बाद दिल्ली में दो मामले सामने आए हैं। केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ से एक-एक मामला सामने आया है।