बाड़मेर : घटकर 0.29% पर पहुंची संक्रमण की दर, 685 सैंपल की जांच में मिले 2 संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर पर मानो जीत मिलती नजर आ रही हैं जहां संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। रविवार को बाड़मेर जिले में 685 सैंपल की जांच हुई। जिसमें सिर्फ 2 पॉजिटिव केस आए है।करीब 75 दिन बाद सुखद खबर मिल रही है कि अब कोरोना का स्कोर सिर्फ 2 केस तक पहुंच गया है। एक्टिव रोगियों का भी आंकड़ा तेजी से घटते हुए 100 के करीब पहुंच गया है। कल 19 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा सिर्फ 103 रह गया है। पॉजिटिव दर पहली बार 0.29 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

जिला अस्पताल में सिर्फ 12 आरटीपीसीआर के मरीज भर्ती है। ऐसे में सामान्य बीमारी के मरीजों को वार्डों में भर्ती करने की सुविधा मुहैया हो रही है। बायतु, सांभरा व सिवाना को छोड़ जिले के सभी कोविड सेंटरों में बेड खाली हो गए है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के पास टीके खत्म हो चुके है। ऐसे में पिछले दो दिन से वैक्सीनेशन बंद है। सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि सोमवार को सरकार से वैक्सीन मिलने की संभावना है, कितनी मिलेगी ये तय नहीं है। जैसे ही वैक्सीन बाड़मेर को मिलेगी, उसके दूसरे दिन वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। गत दिनों 80 हजार टीके थे, जो 4-5 दिन में ही लगा दिए है। 18 प्लस वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है।

देश में रविवार को मिले 70,984 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 लाख से कम

देश में नए कोरोना मरीजों के मिले की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते दिन यानी रविवार की बात करे तो 70,984 नए कोरोना मरीज मिले। 3,922 लोगों की मौत भी हुई। 1 लाख 19 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,485 की कमी आई इसके साथ ही देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 961 हो गई है। यह पिछले साल 17 सितंबर को आए पहले पीक से भी कम हैं। तब 10 लाख 17 हजार 705 एक्टिव केस थे। इसके बाद इनमें कमी होती गई। आपको बता दे, 9 मई को सबसे ज्यादा 37 लाख 41 हजार 302 कोरोना एक्टिव मरीज थे, फिर इसमें गिरावट आने लगी।