बीकानेर : एक बार फिर गिरा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा, बुधवार सुबह की रिपोर्ट में आए दो केस

बीकानेर में कोरोना का उतार-चढ़ाव जारी हैं जहां एक बार फिर संक्रमितो का आंकड़ा कम हुआ हैं। बुधवार सुबह की रिपोर्ट में सिर्फ 2 केस सामने आए हैं। यह दोनों केस बीकानेर शहर के हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से लिए गए सभी सैंपल निगेटिव रहे। ग्रामीण क्षेत्राें में भिखनेरा, गजनेर, बम्बलू, पूनरासर, नापासर, लखासर, नोखा, सेरुणा में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट्स शत प्रतिशत निगेटिव है। एक अच्छी खबर ये भी है कि पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या सौ से कम हो गई है। होम क्वारैंटाइन तो पहले ही सिंगल डिजिट में आ चुके हैं।

मंगलवार को लिए गए सैंपल के आधार पर बुधवार को बनी रिपोर्ट में अकेले बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से ही दो पॉजिटिव केस है। जबकि गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल के साथ ही सबसे बड़े कोविड पॉजिटिव सेंटर पीबीएम अस्पताल से भी कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। पीबीएम में 125 टेस्ट की जांच की गई, जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं होना सुखद सूचना है। यहां पांच सौ से अधिक टेस्ट होते थे लेकिन अब महज सौ सवा सौ टेस्ट हो रहे हैं। इनमें भी अधिकांश वो है, जिन्हें निगेटिव रिपोर्ट चाहिए। गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में तो महज 25 ने ही सेम्पल दिया था। इन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव रही। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल में 19 सेम्पल लिए गए, जहां दो पॉजिटिव आए हैं।