टोंक : दो चचेरी बहनों और उनकी चाची की बरसाती नाले में बहने से हुई मौत, झाड़ियों में फंसे मिले शव

जिले के घाड थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां बरसाती नाले में बहने से दो चचेरी बहनों और उनकी चाची की मौत हो गई जिनके शव घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिले हैं। घटना चारनेट पंचायत क्षेत्र के बेहलड़ी गांव की है। लोगों ने शव को निकालकर पुलिस को सूचना दी। करीब साढ़े छह बजे घाड थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद एसडीएम, डीएसपी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। सरपंच ने शवों का पोस्टमार्टम मौके पर ही करने की मांग की। बाद में एसडीएम ने डॉक्टर को मौके पर ही डॉक्टर को मौके पर ही बुला कर पोस्टमार्टम कराया और शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

डीएसपी दीपक कुमार मीणा ने बताया कि बेहलडी निवासी सीता देवी गुर्जर (45) और उसकी भतीजी कृष्णा गुर्जर (17) और रिंकू गुर्जर (16) सुबह बकरियां चराने गई थीं। दोपहर बाद तीनों गांव के पास स्थित पहाड़ी पर बकरियां चरा रही थीं। शाम करीब 5 बजे तेज बारिश आ गई। ऐसे में तीनों बकरियों को लेकर नीचे उतर गईं और घर की ओर आने लगीं। इस दौरान पहाड़ी से नीचे बह रहे बरसाती नाले को पार करते समय एक का पैर फिसलने से वह नाले में बहने लगी तो उसे बचाने के लिए चाची व दूसरी लड़की ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह बचा नहीं पाई और उसके साथ दोनों भी नाले में बह गईं।

इस दौरान सीता देवी के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास बकरियां चरा रहे ग्वाले और लोग उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन तब तक तीनों दूर तक नजर नहीं आईं। आखिरकार करीब साढ़े छह बजे घटनास्थल से आधा किमी दूर गेरोटी के आंगनबाड़ी केंद्र के पास से गुजर रहे बरसाती नाले में तीनों के शव झाड़ियों में फंसे मिले।