कोवैक्सीन के मुकाबले कोवीशील्ड का पहला डोज ज्यादा असरदार: ICMR चीफ

कोवीशील्ड की दो डोज के बीच बढ़ाई गई समयावधि पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा है कि इसकी पहली खुराक से ही मजबूत इम्यूनिटी बन रही है। वहीं तीन महीने का अंतर अच्छा परिणाम देगा। उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन (Covaxin) के दोनों डोज के बीच के अंतराल में कोई बदलाव इसलिए नहीं किया गया है कि क्योंकि पहली खुराक के बाद इम्यूनिटी का लेवल उतना अधिक नहीं है। इसका मतलब है कि दूसरी डोज चार हफ्ते बाद ली जानी चाहिए ताकि पूरा असर सुनिश्चित हो सके। भार्गव ने कहा- 'Covaxin की पहली खुराक देने से आपको ज्यादा एंटीबॉडी नहीं मिलती, आप इसे दूसरी खुराक के बाद हासिल कर पाते हैं। कोवीशील्ड में पहले खुराक के दौरान ही एंटीबॉडी अच्छे स्तर पर मिल जाती है।'

आपको बता दे, मौजूदा वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के अनुसार, कोवैक्सीन की दो खुराक के बीच 4 से 6 हफ्ते का अंतर है, हालांकि, कोविशील्ड के लिए, सरकार ने हाल ही में दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह का कर दिया है पहले यह 6 से 8 हफ्ते का था।

बीते 24 घंटे में 3.57 लाख कोरोना मरीज हुए ठीक

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मरीज मिले जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 3.57 लाख रहा। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 लाख की कमी आई। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस 9 मई को थे। 11 दिन में यह घटकर 30.22 लाख रह गए हैं। यानी 12 दिनों में 7.19 एक्टिव केस कम हुए है।

हालाकि, कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है। गुरुवार को देश में 4,208 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 30.27 लाख एक्टिव केस हैं जबकि 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 91 हजार 331 लोगों की मौत हो चुकी है।