राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।

इन जिलों में यह रहा संक्रमण का गणित

शनिवार को मिले आंकड़ों में उदयपुर, राजसमंद, बीकानेर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जोधपुर में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज हुई है। कोरोना के जयपुर में 55, अलवर 25, जोधपुर 19, श्रीगंगानगर में 13, बीकानेर 12, हनुमानगढ़ 9, झुंझुनूं 7, टोंक 6, उदयपुर 5, अजमेर 5, चूरू 5, नागौर 5, प्रतापगढ़ 5, सीकर 4, दौसा 3, राजसमंद 2, बाड़मेर 2, भरतपुर 2, करौली 2, कोटा, पाली, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर और सिरोही में एक-एक नया मरीज मिला है। सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जालौर, जैसलमेर, डूंगरपुर, बूंदी और बांसवाड़ा में नए मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई है।

देश में नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81 दिनों में सबसे कम, गई 1537 की जान

देश में शनिवार को कोरोना के 58,562 मरीज मिले, 87,493 लोग ठीक हुए और 1,537 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 30,518 की कमी रिकॉर्ड की गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में मिले नए संक्रमितों की संख्या पिछले 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 30 मार्च को 53,237 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।