कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई मध्यप्रदेश की चिंता, अचानक आई नए संक्रमितो के आंकड़े में उछाल

कोरोना की दूसरी लहर थम चुकी हैं लेकिन अभी तक कोरोना समाप्त नहीं हुआ हैं। कोरोना के तीसरी लहर के आने की आशंका जताई जा रही हैं। ऐसे में सावधानी और एहतियात बरतना बहुत जरूरी हैं। बीते दिन के कोरोना आंकड़ों ने मध्यप्रदेश की चिंता बढ़ा दी हैं जिनमें अचानक उछाल देखने को मिला हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 18 नए संक्रमित मिले हैं, जो 1 दिन पहले की तुलना में 7 ज्यादा है। भोपाल में आंकड़ा 1 से बढ़कर 4 तक पहुंच गया है। जबलपुर में 3, इंदौर में 2, ग्वालियर-उज्जैन में 1-1 मरीज आए हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़े को मिलाकर प्रदेश में पिछले 14 दिन में 126 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 101 एक्टिव है।

प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 204 लोगों की कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 81 हजार 587 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के भीतर किसी की भी मौत नहीं हुई है, लेकिन 8 मरीज ठीक भी हुए हैं। हालांकि, एक्टिव केस बढ़े और रिकवरी रेट घट गया है। गुरुवार को प्रदेश में 91 एक्टिव केस थे, जो शुक्रवार को 101 पर पहुंच गए। इसी प्रकार कोरोना का रिकवरी रेट 99% से थोड़ी कम हो गई है।