जम्मू-कश्मीर : चार हजार के पार हो गया कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा, मिले 1723 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कम हुई हैं ललेकिन इसका खतरा अभी तक कम नहीं हुआ हैं। जम्मू-कश्मीर में मौतों का सिलसिला अभी भी जारी हैं। पिछले 24 घंटों में 34 मरीजों की जान संक्रमण से जाने के बाद अब तक मृतकों का कुल आंकड़ा शुक्रवार को 4026 पर पहुंच गया। शुक्रवार को मिले आंकड़ों में 1723 नए संक्रमित मामले भी आए हैं। जम्मू संभाग से 599 व कश्मीर में 1124 संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को 2,731 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मामले 29615 हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख 97 हजार 602 पर पहुंच गया है। इसके अलावा ब्लैक फंगस का भी एक और मामला प्रदेश में आया है। अब तक ब्लैक फंगस के 14 मामले प्रदेश में आ चुके हैं।

प्रदेश में हुई 34 मरीजों की मौतों में 13 मरीजों की जान जम्मू संभाग व 21 की मौत कश्मीर में हुई है। जीएमसी जम्मू में तीन, जीएमसी डोडा में दो, जीएमसी कठुआ में दो, सैन्य अस्पताल सतवारी में दो, नारायणा अस्पताल कटड़ा में एक, उधमपुर सीएच में एक व दो मरीजों की मौत घर पर ही हुई है। वहीं एचएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में छह, स्किम्स जेवीसी बेमिना में दो, स्किम्स सौरा में दो, जेएलएनएम श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई है। श्रीनगर के गांदरबल जिला अस्पताल में एक, बांदीपोरा डीएच में दो, जीएमसी अनंतनाग में पांच व डीएच कुलगाम में दो मरीजों की मौत हुई है।

वहीं नए मामलों की बात करें तो जम्मू जिले में 165, उधमपुर में 53, राजोरी में 73, डोडा में 48, कठुआ में 22, सांबा में 25, किश्तवाड़ में 31, पुंछ में 95, रामबन में 75 व रियासी में 12 मामले आए हैं। श्रीनगर जिले में 303, बारामुला में 177, बडगाम में 128, पुलवामा में 138, कुपवाड़ा में 111, अनंतनाग में 72, बांदीपोरा में 48, गांदरबल में 37, कुलगाम में 88 व शोपियां में 22 नए मामले आए हैं।

देश में मिले 1.20 लाख नए कोरोना मरीज जबकि 1.97 लाख हुए ठीक

देश में बीते दिन 1 लाख 20 हजार 332 नए कोरोना मरीज सामने आए, 1 लाख 97 हजार 371 ठीक भी हुए और 3,370 मरीजों की मौत हो गई। नए केस में हो रही कमी राहत देने वाली है। शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 59 दिन में सबसे कम रही। इससे पहले 6 अप्रैल को 1.15 लाख कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। बीते पांच दिन से नए केस 1.50 लाख से कम आ रहे हैं। देश में शुक्रवार को नए संक्रमितों में से 66% मामले सिर्फ 5 राज्यों में मिले। इनमें तमिलनाडु में 22,651, केरल में 16,229 , कर्नाटक में 16,068 , महाराष्ट्र में 14152 और आंध्र प्रदेश में 10,413 शामिल हैं। इनके अलावा सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में नए केस 10 हजार के नीचे पहुंच गए हैं।