बाड़मेर : पुलिस को मिली तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी, बिना नंबरी कार से 172 किलो डोडा पोस्त बरामद

बाड़मेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां पुलिस को तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें बिना नंबरी इनोवा कार से 172 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ हैं और इसे एस्कॉर्ट कर रही एक अल्टो कार के चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही एक अल्टो कार को जब्त किया और इनोवा में 10 कट्टों में 172 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। इनोवा में सवार मुख्य आरोपी लालाराम पुत्र रावताराम निवासी उंदरी समेत अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों वाहनों काे जब्त कर लिया।

आरजीटी थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि नेहरों की ढाणी सरहद इलाके में डोडा पोस्त तस्करी को लेकर मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान नेहरों की ढाणी इलाके में वन विभाग के एरिया में एक इनोवा गाड़ी से डोडा पोस्त परिवहन किया जा रहा था। पुलिस की टीम को देख बदमाशों ने इनोवा को भगाना शुरू कर दिया। पीछा करने के दौरान इनोवा का टायर फट गया। इस पर तस्कर इनोवा को छोड़ कर मौके से भाग गए। पुलिस ने इस दौरान एस्कॉर्ट में लगी एक बिना नंबरी अल्टो कार के चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बालोतरा इलाके से डोडा पोस्त को इनोवा में भरकर आरजीटी इलाके में लाए थे और यहां गांवों में लोगों को सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने एस्कॉर्ट करने वाली कार के चालक रमेश पुत्र भूराराम निवासी धोलानाडा को गिरफ्तार किया है।